सावधान! पुलिस के 'भरोसे' न रहें, रात में 'आपकी सुरक्षा' का यह है हाल, देखें तस्वीरें

सिकंदरा तिराहे से कारगिल, बोदला, बिचपुरी रोड, तहसील रोड, लोहामंडी और जयपुर हाउस तक के आठ किमी में सोमवार रात के डेढ़ बजे से मंगलवार सुबह के चार बजे तक एक भी सिपाही गश्त पर नहीं था। जयपुुर हाउस, लोहामंडी, सिकंदरा में पुलिस चौकियों पर ताले लटके हुए थे। यह हाल तब था जबकि रविवार की रात ही कारगिल में मोबाइल शोरूम में 22 लाख की चोरी हुई। इसके बावजूद न पुलिसवाले गश्त पर निकले, न ही अफसर चेकिंग पर।