सपने लेकर आईं रिक्शा चालक और किसान की क्रिकेटर बेटियां, क्रिकेट के मैदान में बहा रहीं पसीना

क्रिकेट के मैदान में पसीना बहा रहीं बेटियां अपने परिवार की उम्मीदों को पंख देने के लिए बुधवार को माध्यमिक स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने पहुंची। क्रिकेट को अपना कॅरियर बनाने वाली इन क्रिकेटरों के परिवार में किसी के पिता रिक्शा चलाते हैं, तो किसी के पिता किसान और गार्ड हैं। इन क्रिकेटरों का कहना है कि हमारे पिता हमें हर रोज क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए देखना चाहते हैं।