सदर और ताजगंज के स्पा सेंटरों पर बृहस्पतिवार को छापे के डर से ताले लटके रहे। हालांकि न तो पुलिस चेकिंग के लिए पहुंची। न ही प्रशासन का कोई अफसर सील लगाने के लिए जबकि आयुर्वेद के अधिकारियों ने रिपोर्ट दी है कि ये सभी सेंटर अवैध हैं। सदर में ही 100 सेंटर है। ताजगंज, कमला नगर में भी स्पा सेंटर चल रहे हैं। इन्हीं बॉडी मसाज सेंटर के नाम से चलाया जा रहा है। 50 सेंटर अन्य जगह हैं। इस तरह शहर में 150 सेंटर है। सदर में पुलिस ने पांच दिन पहले चार पर छापा मारा था। चारों में देह व्यापार होता मिला था। 19 युवतियां और छह युवक जेल भेजे गए थे।
स्पा सेंटरों में देह व्यापार को 'खुली छूट', अवैध संचालक के बाद भी नहीं हुए सील