हैदराबाद घटना पर फूटा रानी मुखर्जी का गुस्सा

हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या को लेकर लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों में भी काफी गुस्सा हैं। सलमान खान, अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, वरुण धवन और तनुश्री दत्ता जैसी बड़ी फिल्मी हस्तियां इस घटना पर अपना आक्रोश जता चुके हैं। अब अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी इस पर रोष व्यक्त किया है। रानी ने नाबिलग दुष्कर्मियों के साथ बालिग की तरह व्यवहार करने की बात कही।


एबीपी न्यूज से बात करते हुए रानी मुखर्जी ने कहा कि लड़कियों को चौकन्ना और पहले से और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब नाबालिग लड़का दुष्कर्म कर सकता है, तो ऐसे में उस पर रहम क्यों किया जाए?