साल 2010 में 'दबंग' से शुरू हुआ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का सफर नौ सालों में फिर घूम कर 'दबंग' पर ही आ गया है। 'दबंग 3' सोनाक्षी की 25वीं फिल्म भी है। इस सफरनामे के खास पड़ावों पर सोनाक्षी सिन्हा से एक खास मुलाकात।
'दबंग 3' में सलमान खान का किरदार तो बदला हुआ नजर आ रहा है, आपके किरदार में किस तरह की तब्दीलियां देखने को मिलेगी?
यह एक प्रीक्वल है जिसमें पहली दबंग की कहानी से कुछ साल पहले की कहानी दिखाई गई है। कहानी में मेरे और सलमान खान दोनों के किरदारों में कुछ बदलाव हुए हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि आखिर वह चुलबुल पांडे कैसे बने। हर किसी के पीछे एक कहानी होती है। इस कहानी में मेरा जितना हिस्सा था मैंने वही किया है। फ्रेंचाइजी फिल्मों में मेकर्स की कोशिश हमेशा दर्शकों को कुछ नया परोसने की रहती है।
यह एक प्रीक्वल है जिसमें पहली दबंग की कहानी से कुछ साल पहले की कहानी दिखाई गई है। कहानी में मेरे और सलमान खान दोनों के किरदारों में कुछ बदलाव हुए हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि आखिर वह चुलबुल पांडे कैसे बने। हर किसी के पीछे एक कहानी होती है। इस कहानी में मेरा जितना हिस्सा था मैंने वही किया है। फ्रेंचाइजी फिल्मों में मेकर्स की कोशिश हमेशा दर्शकों को कुछ नया परोसने की रहती है।