भाई के मंडप की दावत चल रही थी। परिजन दावत खिलाने और रिश्तेदारों के स्वागत में लगे हुए थे। इसी दौरान मौका पाकर युवती घर में रखी नकदी और आभूषण लेकर चली गई।
जानकारी होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पिता ने थाने में युवती को बहला-फुसला कर नकदी और आभूषण सहित ले जाने की तहरीर दी है।
मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक व्यक्ति के बेटे की शादी की 27 नवंबर को दावत थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। घर पर दावत चल रही थी।
इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के साथ उसकी बेटी को घर में रखी नकदी और आभूषणों के साथ बहला फुसला कर ले गए। उसने शादी में बहू को चढ़ाने के लिए आभूषण बनवाये थे, युवती उन्हें भी साथ ले गई।
घटना की जानकारी परिजनों ने हलका इंचार्ज को दे दी गई, लेकिन सात दिन बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित बुधवार को दोबारा थाना पहुंचा और तहरीर दी।
पीड़ित ने गांव के छह लोगों के खिलाफ उसकी बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने की तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर दी है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।