फिल्म जगत में अक्सर प्रतिस्पर्धा के चलते फिल्मों की रिलीज तारीख में बदलाव देखने को मिलते हैं। हालांकि फिल्मकारों की आपसी सहमति से रिलीज डेट की अदला-बदली होने के चुनिंदा उदाहरण ही हैं। अब इस फेरिस्त में निर्माता करण जौहर और दिनेश विजन का नाम भी जुड़ गया है। करण जौहर ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है कि 'अंग्रेजी मीडियम', 'गुंजन सक्सेना' और 'रूही अफ्जा' की रिलीज डेट में बदलाव हो गया है। उन्होंने दिनेश विजन के साथ मिलकर आपसी सहमति से यह फैसला लिया है।
करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंडस्ट्री में दोस्ती बहुत कम देखने को मिलती है। लेकिन यह वजूद में है। यह लगातार सशक्त बना रहे हैं। डिनो (दिनेश विजन) और मैंने तारीखों का बदलाव किया है। 'अंग्रेजी मीडियम' (निर्माता, दिनेश विजन) अब एक हफ्ते पहले 'गुंजन सक्सेना' (निर्माता, करण जौहर) की रिलीज डेट 13 मार्च 2020 पर दस्तक देगी। वहीं 'गुंजन सक्सेना' ने 'रूही अफ्जा' (निर्माता, दिनेश विजन) की रिलीज डेट 24 अप्रैल 2020 ले ली है।' वहीं दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 'रूही अफ्जा' की नई रिलीज डेट साझा की गई है। अब यह फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होगी।