मध्यप्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच बंगलूरू में कमलनाथ सरकार में मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता जीतू पटवारी को गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पटवारी यहां एक होटल में ठहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायकों से मिलने पहुंचे थे।
इस दौरान पुलिस कर्मी से हाथापाई होने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक जीतू पटवारी को हिरासत में लिए जाने के थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया। इसके बाद पटवारी ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के घर जाकर मुलाकात की।